एमआर-10 ब्रिज के पास 81 करोड़ का लागत से तैयार हो रहा इंटर स्टेट बस टर्मिनल तेजी से आकार ले रहा है। मेट्रो स्टेशन के ठीक पास में बनने वाले आईएसबीटी के बेसमेंट का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इसे पूरा करने के लिए कॉन्ट्रैक्टर के पास फरवरी 2022 तक का समय है लेकिन सीईओ ने इसे दिसंबर तक पूरा करने का टारगेट दे दिया है। एमआर-10 पर कान्ह नदी के पास स्कीम 139 और 169 ए की जमीन पर आईएसबीटी बन रहा है।
आईएसबीटी की बिल्डिंग में एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेंगी। इसमें 1500 बसों आगमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। पास में ही मेट्रो स्टेशन से सीधी कनेक्टिविटी होगी ताकि लोग सीधे मेट्रो से उतरकर बस ले सकें।
प्रशासनिक और ऑफिस की अलग से एंट्री, टिकट काउंटर 280 लोगों के लिए, एक बूथ पर 20 सीट, इंक्वायरी और इनफॉर्मेशन काउंटर, वेटिंग हॉल, मेडिकल इमरजेंसी रूम, पुलिस कंट्रोल रूम, क्लोक रूम और स्टोर, पब्लिक टायलेट और पीने का पानी, वीआईपी लाउंज, महिलाओं का लाउंज, दुधमुंहे बच्चों के लिए अलग रूम, कैंटीन।
आईएसबीटी में ग्राउंड, फर्स्ट और बेसमेंट फ्लोर होंगे। बेसमेंट में 315 कारों की पार्किंग की जाएगी तथा 315 कार टैक्सी व ऑटो के लिए तथा 650 टू-व्हीलर पार्किंग होगी।