स्वछता में इंदौर ने एक और उपलब्धि हासिल की है इंदौर का एक वार्ड नई मिसाल बनकर उभरा है। 4458 घर वाला वार्ड 73 देश का पहला जीरो वेस्ट और जीरो डस्ट वार्ड बन गया है। सैफीनगर, बद्रीबाग, श्यामनगर सहित आसपास के इलाके इस वार्ड में शामिल हैं। यहां के 600 घर ऐसे हैं, जहां गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद बन रहा है और सूखा कचरा कमाई का जरिया बन गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री इसकी घोषणा करने वाले हैं।
- 45 दिन में बनने वाली खाद अब 10 दिन में बना रहे।
- पांच साल से गीला कचरा घर में ही प्रोसेस कर रहे।
- सूखा कचरा तौलकर देते हैं, आखिरी में पैसे मिलेंगे।
- खाद बनने में वैसे 45 दिन लगते हैं लेकिन गीले कचरे को बारिक काटकर बिन में डालें तोे 10 दिन में खाद बन जाती है।
टीम IndoreHD स्वच्छता की इस उपलब्धि के लिए सभी वार्ड वासियों को बधाई देता है, और आशा करता है की सभी वार्ड जीरो वेस्ट बने।