More

    इंदौर में सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेंगे मॉल्स,चलेंगी मैजिक वैन, रेस्त्रां भी खुलेंगे। जानिए क्या हैं निर्देश?

    आज से अनलॉक 2 पुरे देश भर में शुरू हो गया है, उसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर में भी नए निर्देश के साथ इंदौर के Shopping Malls को खुलने की अनुमति दे दी गयी है। पर जहाँ माल्स आम दिनों में ज्यादा समय के लिए खोले जाते थे, परन्तु अनलॉक 2 में इन्हे रात 8 बजे तक खुलने की अनुमति दी गयी है।

    अनलॉक-2 के तहत प्रशासन ने इंदौर में बुधवार से शॉपिंग मॉल्स खोलने, टाटा मैजिक-वैन चलाने और रेस्त्रां व 56 दुकान से टेक अवे के जरिए काउंटर से फूड पार्सल ले जाने की मंजूरी जारी कर दी है। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस बारे में मंगलवार रात आदेश जारी किए। केंद्र की गाइडलाइन के तहत जिम अभी बंद ही रहेंगे, वहीं धर्मस्थल भी नहीं खुलेंगे। रात का कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। शॉपिंग मॉल सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुलेंगे।

    1. मॉल में आने वाले लोगों की जांच थर्मामीटर से होगी। स्टॉफ सैनेटाइजर, नैपकिन, जूते व पानी साथ लाएंगे।
    2. प्रति 100 वर्गफीट में एक व्यक्ति ही रहेगा। लिफ्ट में 4 लोग ही जाएंगे।
    3. गेम जोन, सिनेमा, जिम बंद रहेंगे। फूड जोन में पार्सल व डिलीवरी की मंजूरी है ।
    4. . 65 से अधिक के बुजुर्ग, 10 साल से छोटे बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

    रेस्त्रां व 56 दुकान खुली रहेंगी पर सराफा चौपाटी बंद ही रहेगी। विभिन्न रेस्त्रां ग्राहकों को पैक फूड, पैकेजिंग वाले भोजन काउंटर्स से दे सकेंगे। इसी आधार पर 56 दुकान की दुकानें संचालित होंगी।

    टीम @indorehd समस्त इंदौर वासियों से अपील करता है की वे सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये रखें , सूझबूझ और सावधानी के साथ नियमों का पालन करें और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें |

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img