बाज़ारों को मिली 6 दिन खुलने की मंज़ूरी। जानिये इंदौर के कौन से बाजार पूरी तरह से खुलेंगे ?

लॉकडाउन के चलते सभी बाज़ारों को बंद कर दिया गया था। और अनलॉक होने के बाद इंदौर के बाज़ारों को लेफ्ट राइट की तर्ज़ पर खोला जा रहा था, और समय को भी सिमित रखा गया था। त्योहारों को मद्देनज़र रखते हुए, प्रशासन ने यह फैसला लिए है की बाज़ारों को हफ्ते में ६ दिन खोला जायेगा। और कुछ इलाकों में लेफ्ट राइट भी ख़त्म किया जायेगा।

Zone-2 में शामिल करीब आधे इंदौर में सोमवार से सप्ताह के छह दिन सभी दुकानें खोली जा सकेंगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह ने जोन-टू में शामिल रीगल से पलासिया सहित पूरे पूर्वी शहर, पश्चिम में अन्नपूर्णा, रणजीत हनुमान से लगे इलाके में लेफ्ट-राइट खत्म कर दिया है।

मध्य क्षेत्र में लेफ्ट-राइट का सिस्टम पहले की तरह जारी रहेगा। शुक्रवार को बैठक में यह फैसला लिया गया है। समिति सदस्यों के अनुसार, जोन-2 में बाजार सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे। राखी की दुकानें भी लग सकेंगी। 56 दुकान राखी के बाद फिर शुरू होगी। वहां सिर्फ टेक अवे की सुविधा रहेगी। रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इससे व्यापार में थोड़ी चुस्ती आएगी।

टीम IndoreHD प्रशासन की इस कदम की सराहना करते है चूंकि इससे व्यापार में थोड़ी वृद्धि होगी, साथ ही लोगों से यह भी अपील करते है की वे कोविड-19 से जुड़े सभी निर्देशों का पालन भी करें और शहर को करना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img