स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सबसे कठिन माने जाने वाले वाटर प्लस सर्वे के लिए केंद्रीय टीम इंदाैर पहुंच चुकी है। वाटर प्लस सर्वे करने आई टीम ने कम्युनिटी टॉयलेट पब्लिक टॉयलेट (सीटीपीटी) के साथ 11 पैरामीटर पर सर्वे शुरू किया है। 11 पैरामीटर्स पर करीब 200 लोकेशन देखने के बाद यह तय होगा कि शहर को वाटर प्लस सर्टिफिकेशन मिलेगा या नहीं।
पिछली बार इंदौर के 200 नंबर कट गए थे, जिसके कारण वाटर प्लस सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया था। टीम तीन से चार दिन सर्वे करेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर नंबर तय होंगे। पिछली बार इंदौर को 500 नंबर मिले थे।