More

    एयरपोर्ट की तर्ज़ पर बनेगा इंदौर रेलवे स्टेशन।

    देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) का रेलवे स्टेशन (Railway Station) भी अब एयरपोर्ट की तरह चमाचम चमकेगा। साफ सफाई तो होगी ही अत्याधुनिक सुविधाएं भी वर्ल्ड क्लास स्टेशन जैसी होंगी। स्टेशन कुछ ऐसा बनाया जाएगा कि इसे देखकर पुराने गंदगी से भरे स्टेशन की बात ही भूल जाएंगे। नये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद ये भरोसा दिलाया है।

    इंदौर के रेलवे स्‍टेशन (Railway Station) का आधुनिकीकरण करके इसे एयरपोर्ट (Airport) जैसी सुविधाओं वाला बनाया जाएगा. इसके अलावा शहर की जनसंख्या को देखते हुए एक नया रेलवे स्टेशन भी बनाने पर विचार चल रहा है. इंदौर-देवास-उज्‍जैन ट्रैक को डबल करने और इंदौर-महू-सनावद-खंडवा-अकोला ट्रैक का गेज परिवर्तन जल्‍द पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img