More

    शुद्ध हवा पर काम करने के लिए पुरे देश में केवल इंदौर का हुआ चयन।

    स्वच्छता के कार्यक्रम के संचालन व रूपरेखा पर साथ शहर अब साफ हवा के लिए क्लीन एयर कैटलिस्ट टीम के साथ भी काम करेगा। इसके लिए देशभर चर्चा हुई। संस्था यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डवलपमेंट व अन्य मुख्य पार्टनर जैसे ईडीएफ व डब्ल्यूआरआइ के सहयोग से यहां के क्लीन एयर कैटलिस्ट कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

    इंदौर नगर निगम व मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शहर में स्वच्छ व शुद्ध हवा के लिए परियोजना का संचालन 5 वर्ष तक किया जाएगा। पहले चरण में अवेयरनेस स्टडी के लिए 1.2 करोड़ का मॉनिटरिंग इक्विपमेंट लगाया जाएगा। अन्य अंतराष्ट्रीय संस्थाएं भी अगले चरण में परियोजना में भाग लेंगी।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img