More

    कल होने जा रहा है इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ। जानिए क्या होंगी इस हॉस्पिटल की खासियत ?

    कल इंदौर शहर को मिलने जा रही है सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की नयी सौगात , जिसमे कई तकनीकी लैबों के साथ स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी होंगे, इससे शहर की स्वास्थ कल्याण में भी मदद मिलेगी और नयी तकनीकों के कारण लोगों को अपना इलाज़ करवाने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।इस अस्पताल का उद्घाटन कल मुख्य मंत्री द्वारा किया जायेगा।

    क्या होंगी इस अस्पताल की खासियत :-

    • अस्पताल का निर्माण राज्य सरकार द्वारा 237 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
    • 500 से अधिक बेड वाले सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में सबसे पहले COVID-19 मरीजों को इलाज मिलेगा।
    • अस्पताल छह आईसीयू और 10 ऑपरेशन थिएटर के साथ अल्ट्रा-आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
    • विशेषज्ञ चिकित्सक अन्य बीमारियों के रोगियों का भी इलाज करेंगे।
    • अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण(organ transplantation) की सुविधा भी होगी।
    • इंदौर-उज्जैन संभाग के मरीजों को अस्पताल से मुफ्त सेवा का लाभ मिलेगा और सभी बीमारियों का इलाज होगा।
    • एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारी इस अस्पताल के लिए तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

    टीम IndoreHD उम्मीद करता है की इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुभारम्भ के बाद लोगों को इलाज़ करने के लिए कहीं और न जाना पड़े और उनका इलाज़ शहर में ही अच्छी तरह से हो।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img