More

    इंदौर के तीन युवाओं ने बनाई 10 सेकंड में कोरोना ख़त्म करने वाली अल्ट्रावाइलेट डिसइंफेक्शन डिवाइस। जानिए यह डिवाइस कैसे करती है काम?

    कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए, इन दिनों, पूरी दुनिया में प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कोशिश में इंदौर के 3 युवाओं ने रोजमर्रा के जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुओं को संक्रमण से बचाव के लिए अल्ट्रावाइलेट (यूवी) डिसइंफेक्शन उपकरण तैयार किया है। इसे पोर्टेबल यूवीसी हैंडहेल्ड स्टरलाइजेशन उपकरण कहते हैं। एक महीने में तैयार किए गए इस उपकरण का नाम ‘द टर्मिनेटर’ रखा है।

    इसे तैयार करने वाले ‘द नेक्स्ट’ जनरेशन के डायरेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस समय में समाज में कुछ योगदान देने के मकसद से इस पर रिसर्च की। इसका डिजाइन यूनिक बनाया है ताकि उपयोग करने में यह बहुत आसान रहे। इसका परीक्षण आईआईटी इंदौर से करवाया गया। वहां से भी उपकरण को पास कर दिया गया है। नारायण के साथ ही उनके दोस्त ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

    युवाओं ने अपनी रिसर्च की जांच आईआईटी इंदौर में कराई है। बायोसाइंसेस और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच से दस सेकंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य लाइव वायरस को खत्म करने में उपकरण कारगर है। इससे 99.99 फीसदी वायरस को खत्म किया जा सकता है।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img