अनलॉक 5 के बाद धीरे धीरे रेल यातायात भी पटरी पर लौट रहा है। उसी में इंदौर से भोपाल की ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया। भोपाल और इंदौर के बीच यात्रियों की संख्या को देखते हुए डॉ. अंबेडकर नगर और भोपाल स्टेशन के मध्य स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। यह बुधवार से रोजाना चलने लगेगी। इसके दोनों स्टेशन के बीच कुल 6 स्टॉप रहेंगे।
गाड़ी संख्या 09323 डॉ.अंबेडकर नगर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से बुधवार सुबह 6.15 बजे रवाना होगी। यह सुबह 10.50 बजे भोपाल स्टेशन पहुंची। इसी तरह वापस में गाड़ी संख्या 09324 भोपाल-डॉ.अंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से रोज शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात 22.10 बजे डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर स्टॉप होगा : डॉ. अंबेडकर नगर, इंदौर जंक्शन, देवास, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर और भोपाल स्टेशन।
टीम IndoreHD यही आशा करता है की धीरे-धीरे सभी ट्रेनों का संचालन सभी कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए शुरू हो गए और लोगो को सुविधा मिले।