More

    इंदौर – गांधीधाम एक्सप्रेस को भुज तक बढ़ाने पर किया जा रहा है विचार,जानिए यह अपडेट।

    पश्चिम रेलवे के जीएम के साथ रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सांसदों की बैठक कोरोना संक्रमण के कारण पहली बार वर्चुअल हुई। बैठक में इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस को भुज तक बढ़ाए जाने, इंदौर से रायपुर, इंदौर-गोरखपुर, इंदौर-अजमेर (वाया फतेहाबाद) नई ट्रेन चलाए जाने के विषय उठाए।

    उन्होंने इंदौर-बीकानेर ट्रेन, इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाने की बात भी कही। पश्चिम रेलवे के जीएम ने बैठक में पहली बार किसान ट्रेन चलाए जाने की जानकारी भी दी। इंदौर-पुणे ट्रेन के दौड तक विस्तार की बात भी बैठक में कही।।

    इसमें इंदौर-जयपुर लिंक एक्सप्रेस के विकल्प के रूप में बीकानेर एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन किए जाने, इंदौर-रायपुर, इंदौर-गोरखपुर के लिए नियमित ट्रेन चलाई जाने, गुवाहाटी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए जाने, इंदौर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म-3 पर एस्केलेटर लगाने के साथ ही मांगलिया गांव स्टेशन को मांगलिया (देवास) की ओर बनाए जाने के सुझाव दिए गए थे।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img