पश्चिम रेलवे के जीएम के साथ रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सांसदों की बैठक कोरोना संक्रमण के कारण पहली बार वर्चुअल हुई। बैठक में इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस को भुज तक बढ़ाए जाने, इंदौर से रायपुर, इंदौर-गोरखपुर, इंदौर-अजमेर (वाया फतेहाबाद) नई ट्रेन चलाए जाने के विषय उठाए।
उन्होंने इंदौर-बीकानेर ट्रेन, इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाने की बात भी कही। पश्चिम रेलवे के जीएम ने बैठक में पहली बार किसान ट्रेन चलाए जाने की जानकारी भी दी। इंदौर-पुणे ट्रेन के दौड तक विस्तार की बात भी बैठक में कही।।
इसमें इंदौर-जयपुर लिंक एक्सप्रेस के विकल्प के रूप में बीकानेर एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन किए जाने, इंदौर-रायपुर, इंदौर-गोरखपुर के लिए नियमित ट्रेन चलाई जाने, गुवाहाटी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए जाने, इंदौर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म-3 पर एस्केलेटर लगाने के साथ ही मांगलिया गांव स्टेशन को मांगलिया (देवास) की ओर बनाए जाने के सुझाव दिए गए थे।