More

    इंदौर में अबसे बनेगा रेमडेसिविर।

    कोरोना की दूसरी लहर के बाद दो बड़ी फार्मा कंपनियों ने इंदौर की ओर रुख किया है। गुजरात नवसारी की गूफिक बायोसाइंसेस लिमिटेड कंपनी ने पीथमपुर में 50 एकड़ जमीन के लिए एमपीआईडीसी के साथ करार कर लिया है। यह कंपनी रेमडेसिविर से लेकर फंगल इंफेक्शन, कोरोना में लगने वाली एजिथ्रोमाइसिन व अन्य दवाएं बनाने का काम करती है।

    कंपनी यहां पर 139 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और इसने यहां 1100 लोगों को रोजगार देने का वादा किया है। इसी के साथ केंद्र सरकार की सार्वजनिक उपक्रम कर्नाटक एंटीबायोटिक एंड फार्मास्यूटिकल द्वारा भी पहली बार कर्नाटक के बाहर अपना प्लांट स्थापित किया जा रहा है और इसके लिए उन्होेंने इंदौर को चुना है। कंपनी दो जगह जमीन देख चुकी है इसमें से एक को फाइनल किया जाएगा।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img