शुरु हो सकती है इंदौर की हैरीटेज ट्रेन। जानिए और कौन सी नई जगहें होंगी शामिल?

काेराेना के चलते मार्च से ही ट्रेनें बंद हैं। इसके चलते रेलवे ने भी मीटर गेज सेक्शन पर महू-पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन काे बंद कर रखा है।

साेमवार काे रेलवे के जीएम ने इस सेक्शन का औंकारेश्वर तक विंडाे इंस्पेक्शन किया। जिसके चलते उनके स्पेशल सैलून में हेरिटेज के काेच लगाए गए। इस वजह से लंबे समय से बंद पातालपानी की वादियाें में एक बार फिर हेरिटेज ट्रेन के गुजरने का नजारा नजर आया।

हालांकि इस नजारे के साथ ही इस ट्रेन के फिर से आम यात्रियाें के लिए शुरू हाेने की उम्मीद है। रेलवे जीएम कंसल ने कहा कि हेरिटेज ट्रेन काे शुरू करने के लिए मप्र पर्यटन विभाग से चर्चा की जाएगी और जल्द ही इसे फिर से शुरू किया जाएगा। जिससे आम यात्री फिर से वादियाें के इस सफर का लुत्फ ले सकेंगे।

टीम IndoreHD यही आशा करता है की धीरे धीरे सभी चीज़े कोरोना के सभी निर्देशों का पालन करते हुए शुरू हो जाये।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img