More

    स्वच्छता मे पंच लगाने के लिए इंदौर ने अपनाया नया तरीका। जानिए क्या है वो तरीका?

    इंदौर को गारबेज फ्री सीटी, स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे के साथ ही आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की नई गाइडलाइन और नए टूल किट के अनुसार काम करना है। यह बात निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शुक्रवार को रवींद्र नाट्यगृह में हुए कार्यक्रम में कही।

    कार्यक्रम में एनजीओ संस्था बेसिक्स, डिवाइन, एचएमएस और फीडबैक के प्रतिनिधि शामिल हुए। अपर आयुक्त संदीप सोनी ने वेस्ट कलेक्शन मोबाइल एप के माध्यम से सिटीजन फीडबैक को लेकर जानकारी दी।

    पाल ने कहा कि सबसे पहले लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के संबध में जानकारी दी गई थी, जिसे अब लोग अपनाने लगे हैं। इसके बाद इन्हें सैनिटरी वेस्ट अलग करने के बारे में बताया गया, जिसमें भी लोगों का अच्छा सहयोग मिला।

    अब हमें 6 प्रकार के कचरे को अलग-अलग करना है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों को 6 प्रकार से कचरा अलग-अलग करने के संबंध में समझाइश दी जाए।

    कार्यक्रम में घर से निकलने वाले 6 प्रकार के कचरा अलग-अलग करना, रूट के सभी सड़क पर सुनिश्चित करना कि रोड स्वीपिंग वेस्ट अलग हो, सफाई मित्र के पास हरे-नीले कलर की थैलियां कचरा संग्रहण के लिए हो, रूट के सभी घरों पर सिटीजन फीडबैक और सिटीजन वेलिडेशन से बात कर ली गई हो, जीपीपी एवं सी एंड डी वेस्ट से संबंध में अधिकारियों को जानकारी देना आदि पर चर्चा हुई।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img