इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के समय में अहम बदलाव किया गया है। 29 नवंबर को होने जा रहा टेस्ट अब तीन घंटे के बजाय दो घंटे का होगा।
टेस्ट में तीन सेक्शन वर्बल एबिलिटी व रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन व लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह पहले एक-एक घंटे के होते थे, लेकिन अब इनकी समय अवधि 40-40 मिनट हो जाएगी। इस बार कैट का आयोजन आईआईएम इंदौर करा रहा है।
संस्थान की ओर से फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि प्रश्नों की कुल संख्या कितनी रहेगी,लेकिन ऐसा मानना है, कि प्रश्नों की संख्या या तो कम की जाएगी या प्रश्नों का स्तर सामान्य किया जा सकता है। संस्थान ने टेस्ट के स्लॉट में भी बदलाव किया है।
तीन स्लॉट में परीक्षा होगी जबकि इससे पहले सुबह और दोपहर के स्लॉट में आयोजित की जाती रही है। आईआईएम ने कैट में रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख भी आगे बढ़ा दी है। विद्यार्थी 23 सितंबर शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।