More

    खजराना मंदिर सुबह 5 से रात 9 बजे तक खुलेगा, जानिये दर्शन के नए नियम !

    जैसा की इंदौर में मंदिरों के पट भी खोले जा रहे है, आज से इंदौर के प्रसिद्द मंदिर श्री खजराना गणेश मंदिर के पट भी खुले गए है उसके लिए मंदिर समिति और इंदौर के उच्च अधिकारिओं के साथ यह फैसला लिया गया है की मंदिर में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए मंदिर के पट खोले जाये और मंदिर के पट को सिर्फ सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोला जायेगा। और सभी प्रशासन द्वारा निर्देश का पालन होगा।

    कल मंदिर समिति और अधिकारिओं के साथ बैठक मेंकुछ निर्देश बनाये गए हैं जो की इस प्रकार हैं:-

    मंदिर द्वार को 5 से 9 बजे खोलना रहेगा।

    दर्शनथियों के लिए स्टेपिंग लगायी जाएगी।

    मंदिर में सनेटाइज़शन का धयान रखा जायेगा।

    गार्ड दर्शनर्थियों को आगे बढ़ते रहे के लिए बोलते रहेंगे।

    ज्यादा समय के लिए किसी को भी रोका नहीं जायेगा।

    आरती के समय मंदिर बंद रहेगा।

    आरती, श्रृंगार के बाद गर्भ गृह बंद रहेंगे।

    पुजारियों और श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

    जुते चप्पलों को अपनी गाड़ियों या अपनी जवाबदारी पर रखना होगा।

    मास्क लगाकर हे प्रवेश दिया जायेगा।

    थर्मल गन से स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा

    और जो भी नियम होंगे उन्हें बाद में विस्तार पूर्वक बताया जायेगा। टीम Indore HD इंदौर वासियों से अपील करता है की मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों के खुलने के उपरांत भी वे सोशल डिस्टैन्सिंग रखें, सूझबूझ और सावधानी के साथ नियमों का पालन करें और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें |

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img