तीन राज्यों महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर मौजूद एक छोटे से शहर गोंदिया के लिए इंदौर से जल्द फ्लाइट शुरू होगी। इंदौर को बेस बनाने वाली निजी उड़ान कंपनी फ्लाईबिग केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत इसे शुरू करने जा रही है।
सबसे अच्छी बात यह है, कि अब जब सभी एयरलाइंस लो कॉस्ट में अपनी उड़ानों का संचालन कर रही है। उस समय कंपनी अपने यात्रियों को उड़ान में नाश्ता उपलब्ध करवाने जा रही है।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों के साथ हमारी बैठक हुई है। जिसमें अधिकारियों ने हमें यह जानकारी दी है। कंपनी के अधिकारियों से हमने कहा है कि वे लोग अहमदाबाद, रायपुर और पटना जैसे शहरों को भी जोड़ लें। जिससे उन्हें अच्छा ट्रैफिक मिल जाएगा। कंपनी अगले माह से इंदौर से संचालन शुरू करेगी।
उसके बाद वह उड़ान योजना के तहत इंदौर से गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। यह शहर तीनों राज्यों की सीमा पर है। जिसमें मध्यप्रदेश का बालाघाट, महाराष्ट्र का नागपुर और छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव काफी नजदीक है। फ्लाइट शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। कंपनी तीन विमान लेकर आएगी। हर विमान 72 सीटर होगा।