More

    रेलवे विभाग ने इंदौर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस को दी रोज़ाना चलने की अनुमति। जानिए क्या होगा शेड्यूल?

    प्रसिद्द धार्मिक स्थल वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों को अब ट्रेन के लिए इंतजार नहीं करना होगा। रेलवे ने इसका संचालन रोजाना करने का निर्णय लिया है। अभी इसका संचालन सप्ताह में तीन दिन किया जा रहा था। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। हालांकि स्पेशल के रूप में संचालन करने से यात्रियों को पहले से ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा।

    16 फरवरी से डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन महू से चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेन संख्या 02919 का संचालन रोजाना होगा। और 18 फरवरी से श्री वैष्णोदेवी कटरा से डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन महू आने वाली ट्रेन का संचालन रोजाना किया जाएगा।

    जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगा। ट्रेन में सभी श्रेणी के मिला कर 21 कोच होंगे। हालांकि अभी भी ट्रेन का संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में ही किया जाएगा। यह ट्रेन इंदौर से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर ट्रेन अगले दिन शाम सवा छह बजे कटरा पहुंच जाएगी।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img