More

    इंदौर मैं विभिन्न जगाहों पर शुरू होंगे मास्क बैंक, शहर में शुरू हुई पहल। जानिए कहां-कहां खुलेंगे यह मास्क बैंक?

    शहर के बाज़ारों में अब आपको हर जगह पर दिखेंगे मास्क बैंक। व्यापारी संगठन शहर के भीड़ भरे बाजारों में मास्क बैंक शुरू कर रहे हैं। अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल के अनुसार शहर के अलग-अलग व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को संदेश भेजा है कि वे सभी व्यापारियों को आगाह करें कि कोई भी दुकान के भीतर या बाहर बिना मास्क के न रहे।

    बाजारों में अब किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सोमवार से तमाम बाजारों में इसके लिए लगातार मुनादी होगी और बिना मास्क घूम रहे लोगों को टोका जाएगा। कुछ खास बाजारों में मास्क बैंक भी बना रहे हैं। आम लोग, मजदूर या ऐसे लोग जो मास्क पर पैसा खर्च नहीं कर सकते, वे इन मास्क बैंक से फ्री में मास्क लेकर पहन सकेंगे।

    इन जगाहों पर लगाए जाएंगे मास्क बैंक :-

    • जवाहर मार्ग।
    • सियागंज।
    • राजबाड़ा

    प्लायवुड एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बाफना के अनुसार प्लायवुड व्यापारी भी दुकानों के बाहर अलग-अलग जगह मास्क वितरित करने वाले बॉक्स लगा रहे हैं। लोहा बाजार में श्रमिकों और गाड़ी वालों के लिए मास्क बैंक शुरू करने की योजना है।

    टीम IndoreHD इस पहल की सराहना करती है , है और आशा करती है की इस पहल से जरुरतमंदो को मदद मिले। साथ ही समस्त इंदौर वासियों से अपील करता है की वे कोरोना संबंधित सभी निर्देशों का पालन करें, और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

    Featured Image

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img