रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से जूझ रहे इंदौर सहित मध्यप्रदेश के लिए मंगलवार का दिर राहतभरा रहा। रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक बड़ी खेप दोपहर में इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी। 312 बॉक्स में करीब 15 हजार इंजेक्शन बैंगलुरु से लेकर स्टेट प्लेन इंदौर पहुंचा।
रेमडेसिवीर की इस खेप मे इंदौर को 56 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स मिले हैं। इसमं 17 बॉक्स इंदौर मेडिकल कॉलेज, 5 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज और 34 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं।