इंदौर एयरपोर्ट में लगने जा रहा है कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए ‘नीलभस्मी’।

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंगलवार को एक तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल कोरोना जैसे वायरस को नष्ट के लिए करने के लिए राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र आरआर कैट) द्वारा तैयार किए गए ‘नीलभस्मी’ उपकरण प्रबंधन को मिलेगा। इससे टर्मिनल को और सुरक्षित रखा जा सकेगा। आरआरकेट प्रबंधन एयरपोर्ट को यह मुफ्त में देने जा रहा है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि कैट द्वारा बनाए गए इस उपकरण की चार भुजाएं हैं जो नीचे से उपर और हर दिशा में अलग-अलग सेट की जा सकती है। इसकी लगी अल्ट्रावाइलेट लाइट जहां भी जाती हैं, वहां मौजूद वायरस को ये नष्ट कर देती है। आरआर केट में बने इस यंत्र को दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), साउथ ब्लाक सहित कई और बड़े शासकीय कार्यालयों में लगाया गया है।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img