इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा आरटीओ ऑफिस। जानिए कैसे रिन्यू होगा लाइसेंस ?

परिवहन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय ड्रायविंग लायसेंस धारकों को एक नई सुविधा प्रदान की है। अब इन लोगों को अपने लायसेंस को रिन्यूअल करवाने के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के चक्कर नहीं लगाना होंगे। ऐसे लोग विदेश में बैठे हुए ऑनलाइन ही लायसेंस रिन्यूअल करवा सकेंगे।

अंतरराष्ट्रीय ड्रायविंग परमिट यानी अंतरराष्ट्रीय लायसेंस भी कहा जाता है। इसकी वैधता छह माह की होती है। आवेदक को अगर ज्यादा समय के लिए बाहर रहना होता है, तो उसे भारत आकर अपने संबंधित आरटीओ में आकर इसे रिन्यूअल करवाना होता था। लेकिन अब इस नियम में संशोधन करते हुए इसके रिन्यूअल की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है।

इसके अनुसार अब आवेदक को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करेगा। यहां पर जरूरी दस्तावेजों को लगाने के बाद उसे फीस भरनी होगी। इसके लायसेंस को रिन्यू कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग ही लायसेंस को उसके पते पर पोस्ट भी कर देगा। विदेश में रहने वाले आवेदकों को तीन हजार रुपये की फीस भरनी होगी। वहीं अब आवेदन के साथ मेडिकल और वीजा के दस्तावेज लगाने से भी छूट प्रदान कर दी गई है।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img