More

    इंदौर से शुरू हो रही है जयपुर के लिए नई ट्रेन। जानिए क्या है शेड्यूल ?

    इंदौर से जयपुर के बीच एक नई ट्रेन (सप्ताह में तीन दिन) और इंदौर-उज्जैन के बीच दो मेमू ट्रेन को रेलवे की टाइम-टेबल कमेटी ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। संभवत: जुलाई के बाद ये ट्रेनें शुरू हो सकती हैं। ट्रेन शुरू होने से जयपुर के लिए एक और सुविधा मिल जाएगी।

    इससे जयपुर के लिए यहां से सातों दिन ट्रेनें चलेंगी। वहीं, इंदौर-उज्जैन के बीच यात्रियों की सुविधा देखते हुए दो मेमू ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा।दोनों मेमू ट्रेन को टाइम-टेबल कमेटी ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई के बाद इन्हें चलाया जा सकता है।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img