अनलॉक में निजी कार्यालय को मंजूरी नहीं देने से कई जरूरी काम अटक गए हैं। खासकर कारोबारियों को जिन्हें जीएसटी के रिटर्न भरना है, उनके लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि सीए, कर सलाहकार, कर वकीलों के दफ्तर भी नहीं खुले हैं।
सीए एसोसिएशन के चेयरमैन सीए कीर्ति जोशी ने बताया कि छोटे कारोबारियों को अप्रैल का रिटर्न 5 जून तक भरना है, नहीं तो इसके बाद उनके टैक्स पर नौ फीसदी ब्याज लग जाएगा। वहीं लिस्टेड कंपनियों को भी 30 जून तक ऑडिट कराकर रिपोर्ट सेबी को फाइल करना है, नहीं तो इसमें भारी पेनल्टी लगेगी।