भारत और फ्रांस समझौते की बाद रफाल विमान जो की भारत के अंबाला एयरबेस पर कल ही आये हैं, और माना जाए रहा है की यह विमानों से भारतीय वायुसेना की ताकत और भी बढ़ेगी।
भारत और फ्रांस की विमान कंपनी डसौल्ट (Dassault ) में 36 विमानों की डील हुयी थी जिसमे 5 भारत में पहुंच गए है, बाकी भी आगामी समय में पहुंच जाएंगे।

इसी बीच इन विमानों की कुछ तस्वीरें वायरल हुयी है जिसमे इन्हे ईंधन भरते हुए देखा जा सकते है। इनको रिफ्यूल करने के लिए फ्रांस ने दो फ्यूल टैंकर भी भेजे थे।

इन विमानों को फ्रांस के बीच में UAE के एयरबेस में हॉल्ट दिया गया था।

रफ़ाल विमानों को भारतीय वायुसेना के 17 वीं स्क्वॉड्रन में शामिल किया शामिल किया जाएगा जिसे ‘गोल्डन ऐरो’ कहा जायेगा।

इन विमानों का भारतीय वायुसेना में शामिल होने से भारत की ताकत और भी बढ़ गयी है।