बढ़ते काेरोना संक्रमण के बाद करीब 80 दिन से बंद रीजनल पार्क, मेघदूत गार्डन और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को शुक्रवार को खोलने का निर्णय ले लिया गया। जू के साथ ही पार्क और बगीचे सोमवार से शनिवार तक शाम 6 बजे तक अब खुले रहेंगे। हालांकि रविवार को यह सभी कुछ क्लोज रहेगा। ऐसे में अब रीजनल पार्क, मेघदूत गार्डन और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को सोमवार से शनिवार तक शाम 6 बजे तक खुले रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि रविवार को ये सभी बंद रहेंगे।
अधिकारी प्राणी संग्रहालय, रीजनल पार्क, मेघदूत उपवन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यहां प्रवेश करने वाला हर कोई कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें। टिकट विंडो के बाहर और मेन गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बनाने को भी कहा है। इसके साथ ही प्रवेश के साथ ही एग्जिट करते समय दर्शक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।