अब रोबोटिक मशीनें करेंगी इंदौर शहर की सफ़ाई। जानिए कौन सी हैं ये मशीनें!

शहर में ड्रेनेज चैंबरों की सफाई अब रोबोटिक मशीनों से होगी। इनकी विशेषता है कि ये कितनी भी गहराई से गाद निकाल सकती हैं। इनका उद्घाटन आज किया जायेगा। निगम ने पांच रोबोटिक मशीनें सीएसआर फंड के तहत ली हैं। इन मशीनों से ही पूरी सफाई की प्रोसेस होगी। इन मशीनों के साथ एक मॉनीटर होगा। ये मशीनें काफी गहराई वाले चैंबरों की भी सफाई कर सकेगी।

इंदौर में 1 से 10 मीटर गहराई तक के चैंबर हैं। अब तक निगमकर्मी ही इतने गंदे पानी में सफाई करने उतरते थे। इससे उन्हें रोग होते थे, और अन्य खतरे भी रहते थे।इस तकनीक से यह काम आसान हो जायेगा।

टीम IndoreHD नगर निगम की इस पहल की सराहना करता है, और आशा करता है की स्वच्छता में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से शहर स्वच्छता के नए आयाम हासिल करे।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img