More

    अबसे इंदौर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने के लिए नहीं दिखाना होगा RTPCR रिपोर्ट।

    विमान से यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है जहां कोरोना काल के बाद से हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को RTPCR टेस्ट करवाना अनिवार्य था। इंदौर एयरपोर्ट पर नए दिशा निर्देश लागू हो गए हैं जिसमें बिना किसी आरटी पीसीआर टेस्ट के यात्री सफर कर सकते हैं। इंदौर विमानतल अधिकारी आर्यमा सान्याल ने बताया कि इंदौर के विमानतल से संचालित उड़ान में सवार होने के लिए अब किसी भी व्यक्ति RTPCR का प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं है।

    व्यक्ति सामान्य रूप से आकर अपने टिकट के आधार पर बोर्डिंग पास हासिल कर सकता है और उसके बाद में यात्रा भी कर सकता है। जब से कोरोना के संक्रमण का कॉल शुरू हुआ है तब से विमान से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को यात्रा करने के 24 घंटे की अवधी में की जांच का प्रमाण पत्र बताना होता था जिसमें कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं है।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img