जिस तरह देश भर में आर्थिक गतिविधियां धीरे धीरे शुरु हो रहीं हैं उसी के सन्दर्भ में इंदौर में भी दुकानों, मॉलों, और रेस्त्रां को शुरू किया जा रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए स्टडी सेंटर और को वर्किंग स्पेस के संचालन पर गौर किया जा रहा है।
स्टडी सेंटर तथा को-वर्किंग स्पेस के संचालन के संबंध में आज रेसीडेंसी कोठी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र, श्री गौरव रणदिवे, डॉ निशांत खरे तथा स्टडी सेंटर्स के संचालकगण उपस्थित थे।
स्टडी सेंटर्स के संचालकों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पढ़ाई तथा कार्य के लिए स्पेस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
जिसके लिए उन्होंने एक कार्य योजना बनाई है जिसके अनुसार वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, थर्मल स्क्रीनिंग से प्रत्येक मेंबर का टेंपरेचर जांच करने के बाद ही संस्थान में प्रवेश देंगे। इसके अतिरिक्त स्टडी सेंटर्स तथा को-वर्किंग स्पेस को नियमित रूप से सेनेटाइज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि, इंदौर शहर में करीब 40 स्टडी सेंटर्स हैं। इस संबंध में सुरक्षा मापदंडों और निर्देशों के साथ आदेश जारी कर कार्य संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी।
टीम @indorehd समस्त इंदौर वासियों से अपील करता है की वे सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये रखें , सूझबूझ और सावधानी के साथ नियमों का पालन करें और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें |