More

    20 अगस्त को घोषित होने जा रहें हैं, स्वच्छता सर्वेक्षण के रिजल्ट्स जानिए क्या है इंदौर शहर का स्थान?

    इंदौर ने लगातार स्वच्छता में पुरे देश भर में अपना अलग और श्रेष्ठ स्थान हासिल किया है और उस स्थान को क़याम भी रखा है। लोगों और नगर निगम के निरंतर प्रयास के कारण इंदौर ने यह स्थान हासिल किया है। उसी सन्दर्भ में स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 को देखकर भी यही लगता है की इंदौर शहर स्वच्छता में भी इस बार पुरे देश में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार है।

    स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के नतीजे 20 अगस्त को घोषित होने जा रहे हैं, लेकिन सोमवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के आधार पर तय हो गया है कि इंदौर फिर नं. 1 बनेगा। दूसरे नंबर पर सूरत और फिर नवी मुंबई का नंबर है। सोमवार को शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय की ओर से 12 शहरों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। इसमें सबसे पहले इंदौर का नाम था।

    इन शहरों को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अवार्ड दिया जाएगा। हैट्रिक के बाद इंदौर का चौका इसलिए भी पक्का था क्योंकि इंदौर नगर निगम के कार्यों के आधार पर ही मंत्रालय द्वारा स्वच्छता के मापदंड तय किए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों घोषित हुए गारबेज फ्री सिटी की रैंकिंग में भी इंदौर को फाइव स्टार मिले थे।

    इसी को देखकर लगता है की इस बार इंदौर इंदौर स्वच्छता में चौका लगाएगा। और पूरे देश में एक मिसाल भी स्थापित करेगा।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img