स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए कल नयी टूलकिट लांच की गयी, जिस तरह इंदौर शहर लगातार तीन बार स्वच्छता की हैट्रिक लगा चुका, इंदौर स्वच्छता के नए आयाम हासिल कर चूका है। और इस बार इंदौर की नज़र स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 पर है, उसी को ध्यान में रखते बार इंदौर 7 स्टार रेटिंग और वॉटर प्लस के लिए दावा करेगा।
दिल्ली में शुक्रवार को आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वेबिनार के जरिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की टूल किट लांच कर दी है। ‘शहरी भारत के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण का यह छठा संस्करण है। हर साल, स्वच्छ सर्वेक्षण को अभिनव रूप से फिर से डिजाइन किया जाता है।
हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के भाग के रूप में ‘प्रेरक दौर सम्मान’ नामक पुरस्कारों की एक नई श्रेणी की घोषणा की। इस सम्मान की पांच अतिरिक्त उप श्रेणियां हैं – दिव्य (प्लेटिनम), अनुपम (गोल्ड), उज्ज्वल (सिल्वर), उदित (ब्रांज), आरोही (आकांक्षी) रहेंगी। हर श्रेणी में शीर्ष के तीन-तीन शहर रहेंगे। ‘जनसंख्या श्रेणी’ पर शहरों के मूल्यांकन के वर्तमान मापदंडों से हटकर, यह नई श्रेणी छह चुनिंदा बिंदुओं पर आधारित होगी।
पुरस्कारों की नई श्रेणी प्रेरक दौर सम्मान की घोषणा:
गीले, सूखे और खतरनाक श्रेणियों में कचरे का पृथक्करण
गीले कचरे से उत्पन्न प्रसंस्करण क्षमता
गीले और सूखे कचरे का प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण
निर्माण और विध्वंस (C & D) अपशिष्ट प्रसंस्करण
लैंडफिल में जाने वाले कचरे का प्रतिशत • शहरों की स्वच्छता स्थिति
प्लेटिनम कैटेगरी ही हमें दूसरे शहरों से करेगी अलग, इंदौर में इन सभी गाइड लाइन के हिसाब से बेहतर काम हुआ है। इंदौर प्रेरक दौर सम्मान में दिव्य (प्लेटिनम) श्रेणी के लिए दावा पेश करेगा। यही वह कैटेगरी है जो इंदौर को दूसरे शहरों से अलग करेगी। इसमें वाटर प्लस और सेवन स्टार के मापदंडों को पूरा करने की चुनौती होगी। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर भी लगातार बात हो रही है। इसे इंदौर करता आ रहा है। वहीं स्वच्छ नगर एप से मॉनीटरिंग का फीचर भी जोड़ा गया है।
टीम IndoreHD उम्मीद करता है, इंदौर शहर स्वच्छता की नयी बुलंदियों को छुए और शहर, स्वच्छता के लिए पूरे विश्व में स्वीकृति हासिल करे।