इंदौर में 4 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन हो रहा है। वतर्मान समय में तीन अस्पताल राजश्री अपोलो, शकुंतला देवी और चाइल्ड केयर 850 रुपए वैक्सीनेशन का चार्ज ले रहे हैं। वहीं, चोइथराम अस्पताल 800 रुपए में वैक्सीन को लगाने का कार्य कर रहा है। राज्य सरकार ने 600 रुपए वैक्सीन के दाम तय किए गए हैं। 50 रुपए जीएसटी और 150 रुपए सर्विस चार्ज को लिया जा रहा है।
तीन अस्पतालों में 850 रुपए लिए जा रहे हैं, जबकि चोइथराम अस्पताल 800 रुपए। अब 10 जून से मोदी सरकार 18 से 44 साल वालों के लिए वैक्सीन फ्री में राज्यों को उपलब्ध करा रही है। 25 प्रतिशत टीके अब भी निजी अस्पतालों को मिलते रहेंगे, लेकिन वे प्रति खुराक 150 रुपये से ज्यादा सेवा शुल्क नहीं ले सकेंगे।