More

    सितम्बर में इंदौर से शुरू होंगी यह छह ट्रेनें। जानिए कौन-कौन सी ट्रेन चलने को मिली है मंज़ूरी ?

    पांच महीने बंद रहने के बाद ट्रेन सेवाओं को धीरे धीरे शुरू किया जा रहा है। उसी संदर्भ में इंदौर से भी छह ट्रेनों को चलने की मंज़ूरी मिल गयी है। और यह तय किया गया है की सितम्बर में इंदौर से इन ट्रेनों को शुरू किया जायेगा।

    जो ट्रेने शुरू की जाएँगी वो ये हैं :-

    • इंदौर-पटना एक्सप्रेस।
    • इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस।
    • इंदौर-गांधीनगर एक्सप्रेस।
    • इंदौर-बैरावल एक्सप्रेस।
    • महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस

    इनमें अनारक्षित श्रेणी के कोच को भी आरक्षित कोच के रूप में चलाया जाएगा। ट्रेनों की बुकिंग घोषणा के दो से तीन पहले शुरू होगी।इन स्पेशल ट्रेनों के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को कंबल व कपड़े की चादरें नहीं मिलेंगी। यात्रियों को डिस्पोजेबल चादर खरीदनी होगी। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर लिनन कियोस्क खोला जाएगा।

    इंदौर स्टेशन में प्रवेश गेट पर ऑटोमैटिक टिकट चेकिंग एंड मैनेजिंग एक्सेस(एटीएमए) करीब डेढ़ माह पहले प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लगा दिया गया है। इसमें यात्री को हाथ लगाए बिना उसका टिकट चेक हो जाएगा। इसमें विडियो के माध्यम से यात्री को देखा जाएगा कि उसने मास्क पहना है या नहीं।

    टीम indoreHD उम्मीद करता है की धीरे- धीरे रेल यातायात भी शुरू हो, साथ हे लोगों से भी अपील करता है की वे कोरोना से सम्बंधित सभी निर्देशों का पालन करें।

    Featured Image

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img