More

    कोरोना के चलते इन ट्रेनों को इंदौर से किया गया बंद।

    रेलवे ने इंदौर सहित फतेहाबाद-रतलाम सेक्शन को अस्थायी तौर पर बंद करने की तैयारी कर ली है। इस रूट पर सात ट्रेन को 20 मई तक निरस्त करने के साथ ही चार ट्रेन शार्ट टर्मिनेट और दो ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। सेक्शन के कर्मचारियों को भी शिफ्ट करने की तैयारी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दूसरे सेक्शन में कर्मचारियों को शिफ्ट करेंगे।

    निरस्त ट्रेनें।

    • महू-इंदौर-रतलाम के बीच 5 डेमू ट्रेन
    • इंदौर-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन
    • इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस

    टर्मिनेट ट्रेन।

    • इंदौर-ग्वालियर ट्रेन इंदौर-रतलाम के बीच निरस्त की गई।
    • इंदौर-भिंड ट्रेन इंदौर-रतलाम के बीच निरस्त की गई।

    डायवर्ट किया रूट।

    • इंदौर-जोधपुर एक्स. को वाया उज्जैन, नागदा-रतलाम होकर चलाएंगे।
    • रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार ये 20 मई तक प्रभावी।)
    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img