अनलॉक के बाद रेलवे ने इनमें से दो ट्रेन जबलपुर और ग्वालियर एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया। 19 जून से इंदौर-जयपुर ट्रेन भी शुरू होगी। वहीं, इंदाैर-काेच्चुवेली त्योहार स्पेशल ट्रेन भी 3 जुलाई से दौड़नी शुरू हो जाएगी।गाड़ी संख्या 02646 कोच्चुवेली-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 3 जुलाई से शुरू किया जा रहा है।
इंदौर से गुजरात रूट की तीनों ट्रेन इंदौर-अहमदाबाद, इंदौर-गांधीधाम, इंदौर-वेरावल ट्रेन का संचालन बंद है। वहीं, इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन में भी यात्रियों का दबाव बढ़ा। हालांकि यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में तीन दिन ही चल रही है। इसके अलावा अन्य प्रमुख रूटों पर भी ट्रेनें बंद हैं। उधर, रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहे हैं।