इंदौर से तीन और ट्रेनों को चलने की मिली मंजूरी। जानिए कौन-कौन सी ट्रेनों को चलाने को दी गई इजाज़त ?

लॉकडाउन के दरमियान सभी रेल यातायात को बंद कर दिया गया था। पर अब धीरे धीरे रेल यातायात भी पटरी पर आता दिख रहा है छह महीनो को बाद इंदौर से और नई तीन ट्रेनों को चलने के मंज़ूरी मिल गई है।

25 मार्च से बंद पड़ी ट्रेनों के एक बार फिर शुरू रास्ता साफ हो गया है। इंदौर से मुंबई और इंदौर से हावड़ा जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।इन ट्रेनों को इसी सप्ताह से चलाया जा सकता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन चलाने की मंजूरीमिल गई है, लेकिन इन तीन स्पेशल ट्रेन के चलने की तारीख तय नहीं हुई है। अधिकारियों के अनुसार इसी सप्ताह से इन ट्रेन को चलाया जा सकता है।

इन तीन ट्रेनों को मिली है मंज़ूरी :-

  • इंदौर – हावड़ा एक्सप्रेस।
  • इंदौर -बांद्रा -गोरखपुर।
  • इंदौर -मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस।

रेलवे बोर्ड के अनुसार इन ट्रेनों को चलाने की मंज़ूरी मिल गई है ,लेकिन तरीक तय नहीं की गयी है। पर ऐसी अटकलें लगाई जा इन्हे इसी हफ्ते से शुरू किया जा सकता ही।

टीम indorehd उम्मीद करता हैं की धीरे धीरे रेल यातायात भी पटरी पर आ जाये, जिससे लोगों को सुविधाएं मिले।

Featured Image

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img