इंदौर में आज 102 सेंटरों पर लगेंगी वैक्सीन।

शहर में 5 अगस्त को वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए 102 सेंटर बनाए गए हैं जहां कोविशील्ड के दोनों व कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। इस दौरान 29 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कोवैक्सीन के दूसरे डोज के लिए 19 सेंटर बनाए गए हैं।

सेंटरों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाए जाएंगे वे केके कॉलेज (स्कीम 54), कमला नेहरू धर्मशाला (बाणगंगा), आरएपीटीसी (रामचंद्र नगर चौराहा), स्कीम 78 (अटल संकुल के पास), मल्हार मॉल, महावीर ट्रस्ट (सिंगापुर मार्केट), जगन्नाथ स्कूल (छावनी), इल्वा स्कूल (लोहा मंडी), पीसी सेठी लाइब्रेरी (जीपीओ), सरकारी अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज (ओल्ड आरटीओ रोड:), शर्मा मांगलिक भवन (प्रजापत नगर), कंडकोट भवन (सिंधु नगर), बीडी तोषनीवाल भवन (मल्हारगंज), कालिका माता मंदिर (बंगाली चौराहा), अल्पाइन एकेडमी (विज्ञान नगर), आम्बेडकर नगर गार्डन, एनीबिसेंट स्कूल (प्रिकांको कॉलोनी), क्वीन्स कॉलेज (खण्डवा रोड) व राधा स्वामी परिसर सेंटर हैं।

वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे शुरू होगा। वैसे अब तक 89 फीसदी को पहला व 25 फीसदी को दूसरा डोज लग चुका है।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img