More

    जयपुर के लिए भी जल्द शुरु होगी इंदौर से ट्रेन। जानिए क्या होगी समय सारणी?

    इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस और इंदौर-गुवाहाटी कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे आज से शुरु हो रही है। अवंतिका एक्सप्रेस नियमित रूप से जबकि कामाख्या एक्सप्रेस हर सप्ताह चलेगी। दोनों ट्रेन के चलने से यात्रियों को फायदा होगा। साथ ही इंदौर से अब आठ ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे अब नवरात्रि से दीपावली तक त्योहार के सीजन में इंदौर से और नई ट्रेनों का संचालन भी शुरू करेगा।

    रेलवे इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस द्वि साप्ताहिक ट्रेन भी रेलवे शुरू करेगा। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन शनिवार और सोमवार को इंदौर से चलेगी। ट्रेन कब से शुरू होगी, फिलहाल तारीख तय नहीं है। हालांकि रेलवे एक सप्ताह में यह ट्रेन शुरू कर सकता है।

    इंदौर-पटना ट्रेन को भी रेलवे ने संचालन की अनुमति दे दी है। यह ट्रेन पहले 17 अक्टूबर से चलने वाली थी। हालांकि अब यह ट्रेन का संचालन आगे बढ़ सकता है। ट्रेन संभवत: 21 अक्टूबर से पटना से शुरू हो सकती है। नया शेड्यूल रेलवे जल्द जारी करेगा।

    दो स्पेशल ट्रेन से रेलवे इसका संचालन करेगा। एक ट्रेन सोमवार और बुधवार जबकि दूसरी ट्रेन शनिवार को चलेगी। इसके अलावा इंदौर-दिल्ली, इंदौर-जबलपुर, महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी के अलावा ग्वालियर और भिंड ट्रेन चल रही है।

    टीम indoreHD इंदौरवासियों से यह अपील करता है की वे यात्रा करते वक्त सभी कोरोना नियमों का पालन केरे और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img