कोरोना की दूसरी लहर के तेज होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर रह गई है। ज्यादातर गाड़ियां खाली ही दौड़ रही हैं। इसे देखते हुए रेलवे लगातार गाड़ियां निरस्त कर रहा है। शनिवार को भी दो गाड़ियों को निरस्त करने की जानकारी दी गई। इमसें भिंड – इंदौर और ग्वालियर – इंदौर शामिल हैं। इन ट्रेनों के दोनों ओर से फेरों को कैंसिल कर दिया गया है। ये गाड़ियां करीब 20 दिन रद्द रहेंगी।
इंदौर से जबलपुर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस को 13 मई से रद्द कर दिया था। इंदौर से अब सिर्फ 12 गाड़ियां संचालित हो रही हैं। कोरोना के कारण अब तक 24 गाड़ियों को निरस्त किया जा चुका है।
इंदौर से अब सिर्फ 12 गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। पहले यहां से 36 गाड़ियां दौड़ रही थीं। जिन्हें धीरे-धीरे कर निरस्त किया गया है। इनमें वे गाड़ियां हैं, जो पूरी तरह से खाली चल रही थीं। जहां पर भीड़ ज्यादा हो रही है। वहां, अगल से ट्रेन चलाई जा रही है।