भारत सरकार ने अनलॉक 3 के नए निर्देश जारी कर दिए हैं, चूँकि पटरी पर लाना है तो धीरे धीरे और भी चीज़ो को सावधानी के साथ शुरू किया जा रहा है। उसी के चलते इंदौर शहर ने भी अनलॉक को ध्यान में रखते हुए नए निर्देश जारी किये हैं।
ये नई गाइडलाइंस 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी। हालांकि, इस बार भी कंटेनमेंट जोन को लेकर कोई रियायत नहीं दी गई है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से और ढील दिए जाने का फैसला लिया गया है। देश में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 1 अगस्त से अनलॉक 3 लागू हो जाएगा।
1 अगस्त से अनलॉक 3 लागू होने के बाद जिम, पार्लर और स्पा मंडियां खुल जाएगें। इंदौर में भी कुछ दिनों से बंद पड़ी चोइथराम फल और सब्जी सहित सभी मंडियां 1 अगस्त से खुल जाएंगी। जिम, पार्लर और स्पा 5 अगस्त से खुलेंगे।
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह भी फैसला किया गया कि भले ही केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रात (नाइट कर्फ्यू) के दौरान व्यक्तियों की आवाजाही पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है, लेकिन इंदौर में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में रविवार को रक्षाबंधन के कारण लॉकडाउन में छूट के मामले पर सदस्यों ने राज्य सरकार पर छोड़ दिया है।
टीम indoreHD लोगों से अपील करता है की वे अनलॉक होने के बावजूद भी सावधानी से रहें और शहर को कोरोना मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।