कोरोना संकट के बीच रेल मंत्रालय (Indian Railways) ने एलान किया है यात्री अब रेल सेवा का लाभ उठा पाएंगे लेकिन उसके लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। थोड़ी भी लापरवाही उनकी यात्रा निरस्त करा सकती है। प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों को इन चीज़ों का विशेष ध्यान देना होगा :-
- सफर के लिए यात्री को ट्रेन छूटने के तय समय से डेढ़ घंटे पहले ही स्टेशन पहुंच जाना होगा।
- पूरी स्क्रीनिंग के बाद ही प्लेटफार्म के लिए प्रवेश मिलेगा।
- यात्री के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप भी जरूर होना चाहिए।
- बिना मास्क के प्रवेश नहीं कर सकेंगे इसलिए मास्क पहनना आवश्यक है।
- किसी भी यात्री में स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना जैसे लक्षण दिखेंगे तो उन्हें वापस कर दिया जाएगा।
- प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। चार्ट बनने के बाद ऐसे यात्रियों का टिकट खुद ब खुद निरस्त हो जाएगा।
- ट्रेन में आईआरसीटीसी द्वारा सिर्फ पैक्ड फूड आइटम की ही सप्लाई होगी। यात्रियों को ट्रेन में बेडरोल भी नहीं दी जाएगी।
- टिकट में रियायत सिर्फ दिव्यांग और 11 प्रकार की गंभीर रोगियों को मिलेगा। इसके अलावा सभी रियायतें स्थगित रहेंगी।
- यात्री 30 दिन बाद तक का आरक्षण करा सकेंगे।
गोरखधाम, कुशीनगर समेत पांच ट्रेनें गोरखपुर से
गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में गोरखधाम, कुशीनगर, अवध, एलटीटी और अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल हैं। जबकि गोरखपुर से होकर जाने वाली ट्रेनों में वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, सत्याग्रह और शहीद एक्सप्रेस शामिल हैं। ऐसे में गोरखपुर और आसपास के यात्रियों कें लिए गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए पांच, मुम्बई के लिए दो, अमृतसर जाने के लिए एक और अहमदाबाद के लिए एक ट्रेन का विकल्प होगा।
पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेंगी
सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय और स्टापेज के हिसाब से ही चलेंगी। मसलन गोरखधाम पूर्व की तरह शाम 4:35, अवध दोपहर 1:35, एलटीटी रात 9:50 बजे रवाना होगी।
गोरखपुर से जाने वाली ट्रेनें
02555 गोरखपुर-हिसार
02556 गोरखपुर-हिसार
09038 गोरखपुर-बांद्रा
09038 बांद्रा-गोरखपुर
01016 गोरखपुर-एलटीटी
01015 एलटीटी -गोरखपुर
02541 गोरखपुर-एलटीटी
02542 एलटीटी -गोरखपुर
09089 गोरखपुर-अहमदाबाद
09090 अहमदाबाद-गोरखपुर
ट्रेनें वाया गोरखपुर
02553 सहरसा-नई दिल्ली
02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार
05273 रक्सौल-दिल्ली
04673 जयनगर से अमृतसर
एनईआर के अन्य प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें
-02533 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई एक्सप्रेस
-02091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस
-02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार सुहेलदेव एक्सप्रेस
-02234 आनन्द विहार -गाजीपुर सिटी द्विसाप्ताहिक
-09045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस
-02565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
-02559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस
-01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस
-04010 आनन्द विहार -बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस
-02791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस
-09165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
-04650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
-09041 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस