More

    वेस्टर्न रेलवे ने कोविड को देखते हुए इंदौर से निलंबित की ये ट्रेनें।

    कोरोना का कहर अब रेलवे पर भी नजर आने लगा है। सोमवार को पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर से 8 गाड़ियों को निरस्त कर दिया। वहीं, 6 गाड़ियों के दिनों में कमी कर दी। सप्ताह में सातों दिन चलने वाली इन गाड़ियों को अब सप्ताह में दिन कर दिया गया है।

    निरस्त गाड़ियां:-

    • गाड़ी संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 14 मई 2021 तक निरस्त रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 09010 नई दिल्ली मुंबई स्पेशल दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस 1 मई से 15 मई 2021 तक निरस्त रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 09025 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस 3 मई से 10 मई 2021 तक निरस्त रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 09026 अमृतसर बांद्रा टर्मिनस क्लोन एक्सप्रेस 5 मई से 12 मई 2021 तक निरस्त रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 09227 मुंबई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 15 मई 2021 तक निरस्त रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 09228 इंदौर मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 16 मई 2021 तक निरस्त रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 09229 मुंबई सेंट्रल जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 11 मई 2021 तक निरस्त रहेगी।
    • गाड़ी संख्या 09230 जयपुर मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 13 मई 2021 तक निरस्त रहेगी।
    spot_img

    Latest articles

    Related articles

    spot_img