भारतीय जेट रफाल में 30 हज़ार फ़ीट पर भरा गया ईंधन। देखिये उसकी शानदार तसवीरें!

भारत और फ्रांस समझौते की बाद रफाल विमान जो की भारत के अंबाला एयरबेस पर कल ही आये हैं, और माना जाए रहा है की यह विमानों से भारतीय वायुसेना की ताकत और भी बढ़ेगी।

भारत और फ्रांस की विमान कंपनी डसौल्ट (Dassault ) में 36 विमानों की डील हुयी थी जिसमे 5 भारत में पहुंच गए है, बाकी भी आगामी समय में पहुंच जाएंगे।

rafale jet refueling
Image Source

इसी बीच इन विमानों की कुछ तस्वीरें वायरल हुयी है जिसमे इन्हे ईंधन भरते हुए देखा जा सकते है। इनको रिफ्यूल करने के लिए फ्रांस ने दो फ्यूल टैंकर भी भेजे थे।

mid air refueling
Image Source

इन विमानों को फ्रांस के बीच में UAE के एयरबेस में हॉल्ट दिया गया था।

refueling mid air
Image Source

रफ़ाल विमानों को भारतीय वायुसेना के 17 वीं स्क्वॉड्रन में शामिल किया शामिल किया जाएगा जिसे ‘गोल्डन ऐरो’ कहा जायेगा।

rafale jet taking off
Image Source

इन विमानों का भारतीय वायुसेना में शामिल होने से भारत की ताकत और भी बढ़ गयी है।

spot_img

Latest articles

Related articles

spot_img