स्वच्छता की मुहिम को और आगे बढ़ाते हुए, इंदौर के निगम ने यह फैसला लिया है की , जो भी वार्ड ज़ीरो वैस्ट और ज़ीरो डस्ट होगा उस वार्ड को १ करोड़ का जायेगा। और जो भी वार्ड दूसरा या तीसरा आएगा उन वार्डों को 50 लाख और 25 लाख का इनाम दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में निगमायुक्त की तमाम एनजीओ के साथ बैठक हुई थी और यह फैसला लिया गया था ताकि लोगों को स्वच्छता रखने में प्रोत्साहन मिले।
इसके अलावा भी लोगों को कम्पोस्ट बिन के बारे में फैली भ्रान्ति को भी दूर करने के लिए भी बैठक हुई थी। साथ में जो भी पांच चयनित वार्ड होंगे उन्हें सड़कों, बिजली , पानी और किसी भी तरह की कमी न रहे इसका भी ध्यान रखा जायेगा।
इससे निगम को लोगों का विश्वास जीतने में भी मदद मिलेगी। साथ ही साथ सूखे कचरे को कलेक्ट करने के लिए सभी वार्डों में कलेक्शन सेण्टर बनाये जायेंगे। और साथ में जो भी कम्पोस्ट बिन लगाने वालों को कचरा प्रबंध शुल्क में 80% की छूट दी जाएगी।
टीम IndoreHD निगम की इस पहल की सराहना करता है, और आशा करता है की इंदौर इस बार भी स्वच्छता में और बुलंदियां हासिल करें।