More

    जानिए क्या होने जा रहा है इंदौर में इस हफ़्ते।

    नमस्कार, मित्रो, कैसे हो आप सभी, लास्ट दो ब्लॉग पढ़े या नहीं आपने, अगर नहीं पढ़े तो ये वाला ब्लॉग पढ़ लो, क्योंकि इस वीकेंड भी हम टीम IndoreHD, और आपका अपना इवेंट्स गुरु लेकर आये है, इस वीकेंड रेडी जनता के लिए सुपर इवेंट्स, जहाँ आप अपना वीकेंड स्पेंड कर सकते है, और वीकेंड एन्जॉय करने के बाद आप हमे थैंक्यू भी बोल सकते हैं।  तो बस मंडे ब्लूज के बाद इस ट्यूसडे से ही प्लान कर लो अपना वीकेंड। तो चलिए इस वीकेंड पर होने वाले सरे इवेंट्स की जानकारी लेना शुरू शुरू करते है।

    Image Source
    • Chal Beta Selfie Le Le Re ( Selfie Contest) – Sat, Feb 01 2020 at 09:00 am to Thu, Feb 06 2020 at 12:00 pm

    चल बेटा सेल्फी ले ले रे एक तरह का सेल्फी कांटेस्ट है जहा आपको अपनी सेल्फी लेकर जीत सकते है ढेरो इनाम।

    Read More (आगे पढ़िए)

    Image Source
    • Julia bliss at show off – 5/02/20

    जूलिया ब्लिस जिन्हे यूलिया बेलौसोवा के नाम से भी जाना जाता है, वह एक भारतीय फिल्म अभिनेता, मॉडल और डीजे हैं, और अपने शहर इंदौर में परफॉर्म करने जा रही है।

    Read More (आगे पढ़िए)

    • WE VIP – 5th February 2020

    Premium Club & Restrolounge

    Glam gala night for ladies. Read More (आगे पढ़िए)

    Image Source
    • काव्यांजलि- अखिल भारतीय कवि सम्मेलन  – 06/02/20

    काव्यांजलि- अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, जिसका की इंदौर शहर में आयोजन होगा, जिसमे अनेक प्रमुख कवियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।  Read More (आगे पढ़िए)

    Image Source
    • Organic Expo 2020 – 07/02/20

    आर्गेनिक खेती और हेअल्थी लाइफस्टाइल पर एक बहुत ही खास एक्सपो आयोजित किया जा रहा है।  Read More (आगे पढ़िए)

    Image Source
    • 3rd open state yoga – 09/02/20 

    Rhythmic Power Yoga लेकर आ रहा है तीसरा ओपन स्टेट योगा कम्पटीशन 2020. Read More (आगे पढ़िए)

    तो यह थे भिया कुछ जोरदार, लाजवाब और मस्त वाले इवेंट्स, क्या आपको पता है की ज्यादातर लोग saturday यह सोचकर निकाल देते है की आज क्या करे, और फिर संडे यूँही बीत जाता है के अब नेक्स्ट वीक प्लान करेंगे, तो भिया ऐसे इंसान ना बनो और काल करे सो आज कर, या फिर हम यह कहे की सैटरडे प्लान करे तो आज ही कर। तो बस में अभिषेक, आपका अपना इवेंट गुरु विदा लेता हु आपसे, क्योंकि पिछले मैराथन में भागने के कारण, अभी भी पैर दर्द कर रहे है।  तो बस मिलते हे अगले वीकेंड पर यही www.indorehd.com  पर, तब तक के लिए टाटा, बाये -बाये, जय राम जी की।    

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img