भिया ऐसा है की , मध्य प्रदेश के मालवा के खान पान से लेकर वॉल चाल में एक अलग ही टशन है | यहाँ हर बात में एक नया एंगल निकल के आता है जो हर बात को एक नंबर बनाता है| MP वालो की विशेषता है कि हर शब्द में अपनी ओर से एक शब्द और जोड़कर उसे मजबूती प्रदान कर देते हैं – आइये देखें मालवी अलंकृत कुछ शानदार शब्द!
सफेद झक
काला कट्ट
अंधेरा घुप्प
पतला पट्ट
खारा भुस्स
ठंडा गार
सुखा सट्ट्
लाल सुरख्
खाली खट्
भूरा भस
सफा चट्ट
गोरा गट
नरम लुच्च
कड़क भट्ट
मीठा चट
जाडा जट्ट
चपटा चट्ट
गीला गच्च
फीका फस्स
पीला पट
गेल्या गट
बोलो हे के नी –सई साट्??
अगर आपके पास है ऐसे कोई और मालवी शब्दों के उदहारण , तो फटाक से शेयर कीजिये हमारे साथ 🙂