More

    देवगुराड़िया पहाड़ी पर बनने जा रहा है नक्षत्र वाटिका और बोटोनिकल गार्डन। जानिए कब बनकर होगा यह गार्डन तैयार ?

    सिटी फॉरेस्ट में तब्दील हो रही देवगुराड़िया पहाड़ी पर वन विभाग नक्षत्र वाटिका और बाटनिकल गार्डन बनाने जा रहा है। महीनेभर में इसका काम पूरा करने का लक्ष्य है। अप्रैल से यहां आने वाले पर्यटक इसे निहार सकेंगे। करीब तीन लाख खर्च कर वाटिका और गार्डन को विकसित किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक बीस अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।

    2017 में विभाग ने करीब दो करोड़ खर्च कर देवगुराड़िया पर तालाब, बैठक व्यवस्था और मंदिर बनाया था। अगले चरण में पहाड़ी पर नक्षत्र वाटिका और बाटनिकल गार्डन पर काम शुरू हो चुका है। फरवरी में मंजूर हुए प्रस्ताव को अप्रैल तक पूरा करना है।

    पौधे रोपने के अलावा दोनों क्षेत्र को फैसिंग की गई। 30 मार्च तक काम खत्म हो। फिर दोनों पर्यटकों के लिए खुलेंगे। हटिला ने बताया कि पहाड़ी पर कुछ औषधीय पौधे रोपने की योजना है। मगर ये काम बरसात में किया जाएगा। वैसे इसके लिए गड्ढे करवाए गए।

    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img