इंदौर में शुरू हो चुका है ड्राइव इन कोरोना टेस्टिंग इसमें आप वैश्विक महामारी कोरोना का टेस्ट आपकी गाड़ी के अंदर आकर ही डॉक्टर कर रहे हैं तो सुनने में थोडा अजीब लगेगा । लेकिन इंदौर की एक निजी लेब यह सुविधा दे रही है।
लेकिन यह सही है इंदौर की एक निजी लैब द्वारा कोविड संक्रमितों की जांच की जा ही है। जांच के लिए अपनी गाड़ी के अंदर बैठे ही इंदौर में हो रही है कोरोनावायरस दे रही हैं। यहां लोग जांच करवाने पहुंचते हैं और कार में ही लैब के स्वास्थ्य कर्मी उनका आरटीपीसीआर का सैंपल लेते हैं, रजिस्ट्रेशन करते हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच रोज रेसकोर्स रोड पर इस तरह की जांच करवाने के लिए कारों के कतारें लगी रहती हैं।
निजी लैब संचालक का मानना है कि संक्रमण के चलते अधिक भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके इसके लिए लैब द्वारा एक खाली स्थान को चयनित किया गया है।
यहां पर जिसे भी अपनी जांच कराना है वह अपने चार पहिया वाहन में आएगा और कर्मचारियों द्वारा उसे फॉर्म गाड़ी के अंदर ही दिया जाएगा और उसकी जांच भी गाड़ी के अंदर से ही की जा रही है सैंपल भी अंदर से लिए जा रहा है जिससे कि डॉक्टर और मरीज दोनों संक्रमित ना हो और दोनों ही दूर दूर रह सके।