More

    इंदौर से अगले हफ़्ते से शुरु हो रही है चार स्पेशल ट्रेन। जानिए कौनसे रूट के लिए हो रही हैं शूरू?

    इंदौर से शुरू हुई ट्रेनों में चार और ट्रेनों का इजाफा होने जा रहा है। अगले सप्ताह से इंदौर से चंडीगढ़, दिल्ली सराय रोहिल्ला, जम्मूतवी (साप्ताहिक) और कोचुवेली के लिए ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। ये ट्रेनें लॉकडाउन के पहले इंदौर से नियमित रूप से संचालित होती थीं, लेकिन रेलवे अभी इन्हें स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगा।

    इनका टाइम टेबल भी रेलवे ने घोषित कर दिया है। रेलवे मंत्रालय ने अभी भी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में ही चलाने का निर्णय लिया है। इनमें किराया भी ज्यादा लग रहा है और सामान्य कोच में भी यात्रियों को टिकट लेकर सफर करना पड़ रहा है। इंदौर से 15 से अधिक ट्रेनों संचालित की जा रही हैं।

    अगले सप्ताह अलग-अलग तारीखों में ये ट्रेनों शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनों पुराने रूट से ही संचालित की जाएंगी।

    • इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस– इंदौर से 25 फरवरी से शुरू होगी। यह इंदौर से प्रति गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 5.05 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
    • इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस-इंदौर से कोचुवेली के बीच यह ट्रेन 23 फरवरी से शुरू की जा रही है। प्रति मंगलवार इंदौर से रात 9.40 बजे यह ट्रेन रवाना की जाएगी और तीसरे दिन दोपहर 3.05 बजे कोचुवेली पहुंचेगी।
    • इंदौर-जम्मूतवी-ऊधमपुर ट्रेन– ट्रेन को अब ऊधमपुर तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन 22 फरवरी को इंदौर से प्रति सोमवार रात 11.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन रात 10.50 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी।
    • इंदौर-दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन-दिल्ली सरायरोहिल्ला के लिए चलने वाली यह ट्रेन 28 फरवरी को इंदौर से प्रति रविवार शाम 7.20 बजे चलेगी और जयपुर होते हुए दोपहर 12.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
    spot_img

    Latest articles

    narrativenarrative

    block of all narrative.

    quality Swiss sports.

    Related articles

    spot_img