इंदौर के मेघदूत गार्डन भी अब सवारने जा रहा है ,गार्डन में अब हाई-टेक नर्सरी बनने जा रही है, यह नर्सरी 2.7 हेक्टेयर में बनने जा रही है। उसी सन्दर्भ में आईएमसी कमिश्नर ने जगह का निरीक्षण करके यह साझा किया।
निरिक्षण के वक्त अधिकारीयों को यह भी निर्देश भी दिए गए है की कबित खेड़ी की नर्सरी को यहाँ शिफ्ट किया जाए, ताकि वहां पर और अन्य विकास कार्य किये जा सकें। इन निर्देशों में यह भी बताया गया है की नर्सरी को हाईटेक बनाने के लिए पॉली हाऊसेस और ग्रीन शेड भी बनाये जायेंगे, जिससे पौधे अच्छी तरह से बाद सकें।
सभी पौधों के लिए अलग-अलग कम्पार्टमेंट भी बनाए जायेंगे, और साथ ही वर्टीकल गार्डन भी बनाया जायेगा, यहाँ पर अलग अलग प्रजाति के पौधों को रखा जायेगा। कमिश्नर के निर्देशों से यहाँ पर एक्वेटिक पौधे भी होंगे, और उनकी देखभाल करने के लिए सभी मज़दूरों को रहने के लिए भी घर बनाये जायेंगे।
साथ ही यह भी निर्देश दिए गएँ हैं की लोग अपनी स्वैच्छा से पौधे ले जाना चाहते हैं वो ले जा सकतें हैं ,यहाँ पर नो प्रॉफिट नो लॉस पर पौधे दिए जायेंगे।